रवींद्र जडेजा ने किया बड़ा खुलासा, एशिया कप में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी टीम इंडिया!

रवींद्र जडेजा ने किया बड़ा खुलासा, एशिया कप में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी टीम इंडिया!
  • वेस्टइंडीज के बाद अपना अगला वनडे मैच एशिया कप में खेलेगी
  • प्लेइंग इलेवन में प्रयोग बना चर्चा का केंद्र
  • एशिया कप में पूरी क्षमता के साथ उतरेगा भारत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया अपना अगला वनडे अगले महीने से शुरू हो रहे एशिया कप में खेलेगी। बता दें कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारत के लिए एशिया कप टूर्नामेंट तैयारियों के लिहाज से काफी अहम साबित होने वाला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलवेन में बड़े चैंजेस देखने को मिले थे। इस बीच टीम के सीनियर खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा ने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

पहले से तय है प्लेइंग इलेवन!

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे वनडे से पहले आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा ने कहा कि, 'यह सीरीज आगामी वर्ल्डकप और एशियाकप को देखते हुए हमारे लिए प्रयोग का एक अच्छा मौका था। इस सीरीज में हमने भले ही कुछ नए प्रयोग किए गए हों लेकिन एशिया कप के लिए हमारी प्लेइंग इलेवन पहले से ही तय हो चुकी है।'

उन्होंने आगे कहा, 'यह सीरीज एशिया कप और वर्ल्ड कप से ठीक पहले हो रही है। ऐसे में हमें इस सीरीज के जरिए कुछ जरुरी विकल्प आजमाने का मौका मिला है। इससे हमें टीम कॉम्बीनेशन की कमजोरी और मजबूती जानने में फायदा होगा। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि टीम मैनेजमेंट इस बात को भलीभांति समझता है कि किस टीम कॉम्बिनेशन के साथ मैच में उतरना है। एशिया कप के लिए हमारा टीम कॉम्बिनेशन पहले से तय कर लिया है।'

पूरी क्षमता के साथ उतरेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम 2 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने एशिया कप अभियान की शुरूआत करेगी। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम इंडिया एशिया कप में अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेगी। टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उसके प्रमुख बॉलर जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो गई है, जो कि चोटिल होने के चलते पिछले 1 साल से टीम से बाहर थे। उनके वापस आने से टीम की गेंदबाजी को और मजबूती मिलेगी। वहीं लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर भी धीरे-धीरे अपनी चोट से उबर रहे हैं। हालांकि इनके खेलने पर अभी भी संशय बना हुआ है।

Created On :   1 Aug 2023 12:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story