NZ-SA-ZIM Tri series: न्यूजीलैंड ने ट्रॉई सीरीज पर जमाया कब्जा, खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 3 रन से हराया

- न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया खिताबी मुकाबला
- कीवी टीम ने 3 रन से दर्ज की करीबी जीत
- मैन हेनरी बने मैन ऑफ द मैच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे की मेजबानी में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। टीम ने हरारे में शनिवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को पटखनी देकर ट्रॉफी अपने नाम की। साउथ अफ्रीका को 20वें ओवर में 7 रन की जरुरत थी। न्यूजीलैंड की तरफ से आखिरी ओवर फेंक रहे मैट हेनरी ने केवल 3 रन दिए। इस तरह इस करीबी मुकाबले में कीवी टीम ने 3 रन से जीत दर्ज कर ली।
न्यूजीलैंड ने 180 रन बनाए
इससे पहले मैच की शुरूआत में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टिम साइफर्ट ने डेवोन कॉन्वे के साथ न्यूजीलैंड को शानदार शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की। साइफर्ट के आउट होने के बाद कॉन्वे ने रचिन रवींद्र के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया। कॉन्वे 47 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद रचिन रविंद्र ने टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। रचिन ने 47 रन की पारी खेली। उनके अलावा रिल मिचेल ने 16 और माइकल ब्रेसवेल ने 15 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 180 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी ने 2 जबकि नांद्रे बर्गर, क्वेना मफाका और सेनुरन मुथुसामी को 1-1 विकेट मिला।
181 के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को लुहान ड्रे प्रिटोरियस और रीजा हेंड्रिक्स ने शानदार शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। लुहान 51 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद हेंड्रिक्स भी 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दोनों के आउट होने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई।
मैट हेनरी ने साउथ अफ्रीका से छीनी जीत
इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने फिर जॉर्ज लिंडे के साथ पारी संभाला। दोनों ने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। 19 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन था। टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन जरूरत थी। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी आखिरी ओवर करने आए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया और दूसरी गेंद पर ब्रेविस को आउट कर दिया। तीसरी गेंद पर कॉर्बिन बॉश ने 2 रन बना लिए, चौथी गेंद पर उन्हें 1 रन मिल गया।
साउथ अफ्रीका को आखिरी 2 गेंद पर 4 रन चाहिए थे, यहां हेनरी ने पांचवीं गेंद पर लिंडे कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे, हेनरी ने बॉल डॉट कराई और न्यूजीलैंड को मुकाबला जिता दिया। साउथ अफ्रीकी टीम 177 रन ही बना सकी। मैट हेनेरी को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। बता दें कि सीरीज की तीसरी टीम मेजबान जिम्बाब्वे थी।
Created On :   27 July 2025 12:50 AM IST