Asia Cup 2025: 'यह सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि BCCI की भी नाकामी', एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर भड़कीं शिवसेना सांसद

यह सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि BCCI की भी नाकामी, एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर भड़कीं शिवसेना सांसद
  • एशिया कप में होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
  • 14 सितंबर को भिड़ेंगे दोनों चिर-प्रतिद्वंदी
  • मोदी सरकार पर हमलावर है विपक्ष

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप की तारीखों का ऐलान हो चुका है। टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। चिरप्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में रखा गया है। दोनों टीमों के बीच 14 सितंबर को मैच खेला जाएगा। भारत-पाक मुकाबले को लेकर अब देश की सियासत भी गरमा गई है। विपक्षी दलों के नेता इसे लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है।

यह बीसीसीआई की नाकामी

शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "अगर यह मैच होता है तो यह सिर्फ़ सरकार की नहीं, बल्कि BCCI की भी नाकामी है। एक तरफ़ आज कारगिल दिवस है, आज हम अपने सशस्त्र बलों को याद करते हैं और देश के लिए शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं, और उसी दिन पाकिस्तान के गृह मंत्री जो PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के अध्यक्ष हैं, घोषणा करते हैं कि एशिया कप UAE में होने वाला है।

भारत का हर नागरिक इसका विरोध करेगा

शिवसेना की राज्यसभा सांसद ने आगे कहा, 'मैं मिशन सिंदूर के तहत संसदीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थी, और हमने केवल एक ही बात कही थी, आतंक के साथ बात नहीं हो सकती। अभी तक पहलगाम के वो आतंकवादी फ़रार हैं। उन्हें ढूंढना हमारी प्राथमिकता है, होना ही चाहिए... जब हमने बाकी सभी सांस्कृतिक संबंध रद्द कर दिए हैं, उनके YouTube चैनल ब्लॉक कर दिए हैं, उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है। फिर, BCCI को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की इजाज़त किस तरह से दी जा रही है? हम सभी, सिर्फ़ मैं ही नहीं, बल्कि देश का हर नागरिक इसका विरोध करेगा।'

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार ने सिंधु जल समझौते को निरस्त करने समेत कई प्रतिबंध लगा दिए थे, उसके साथ सभी तरह के संबंध रद्द तक कर दिए गए थे। लेकिन अब पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच होने की अनुमति देने पर मोदी सरकार विपक्षी दलों के निशानों पर आ गई है।

Created On :   27 July 2025 12:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story