अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024: आज खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला, अंडर-19 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत का छक्का लगाने उतरेगी भारतीय टीम

आज खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला, अंडर-19 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत का छक्का लगाने उतरेगी भारतीय टीम
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला आज
  • छठवीं बार खिताब जीतना चाहेगी भारतीय टीम
  • चौथी बार ट्रॉफी उठाना चाहेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं। इस फाइनल मुकाबले में जहां युवा भारतीय टीम रिकॉर्ड छठवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब उठाना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरी बार इस ट्रॉफी को अपना बनाने के लिए मैदान पर उतरेगी। बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला जाने वाला यह मुकाबला दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा।

छठवीं बार खिताब जीतना चाहेगी भारतीय टीम

उदय सहारन की अगुवाई वाली युवा भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में कमाल का खेल दिखाया है। टीम ने ग्रुप स्टेज, सुपर-6 और फिर सेमीफाइनल तीनों राउंड में खेले अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है। इस दौरान टीम ने लगातार छह मुकाबले जीतकर खिताबी मुकाबले के लिए क्वालिफाई किया है। अब टूर्नामेंट की दूसरी सबसे बेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय टीम की यह यंग ब्रिगेड खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इससे पहले भारतीय टीम ने पांच बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है।

चौथी बार ट्रॉफी उठाना चाहेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

भारतीय टीम की तरह युवा ऑस्ट्रेलियाई टीम भी इस टूर्नामेंट में अजेय साबित हुई है। कंगारू टीम ने ग्रुप स्टेज, सुपर-6 और फिर सेमीफाइनल तीनों राउंड में खेले मुकाबलों में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। हालांकि, इस दौरान सुपर-6 राउंड में वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुकाबले में बारिश की वजह से नतीजा नहीं निकल पाया था। जबकि पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी कंगारू टीम को बड़ी मुश्किल से जीत मिली थी। लेकिन अब इस खिताबी मुकाबले में युवा ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को हराकर चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाना चाहेगी।

भारत कब-कब जीता अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब

2000 सीजन: बनाम श्रीलंका- 6 विकेट से जीत

2008 सीजन: बनाम साउथ अफ्रीका- 12 रन से जीत

2012 सीजन: बनाम ऑस्ट्रेलिया- 6 विकेट से जीत

2018 सीजन: बनाम ऑस्ट्रेलिया- 8 विकेट से जीत

2022 सीजन: बनाम इंग्लैंड- 4 विकेट से जीत

ऑस्ट्रेलिया कब-कब जीता अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब

1988 सीजन: बनाम पाकिस्तान- 5 विकेट से जीत

2002 सीजन: बनाम साउथ अफ्रीका- 7 विकेट से जीत

2010 सीजन: बनाम पाकिस्तान- 25 रन से जीत

भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

भारतीय टीम: उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावेली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौमी कुमार पांडे (उप-कप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: हैरी डिक्सन, सैम कोनस्टास, ह्यू वेबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), टॉम कैम्पबेल, ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर, लाचलान एटकेन, चार्ली एंडरसन, हरकीरत बाजवा, एडन ओ कॉन।

Created On :   11 Feb 2024 5:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story