WTC Final 2025: 'एडेन भाई..दबाव में आप क्या शानदार खेले..', साउथ अफ्रीका को विश्व चैंपियन बनाने वाले मार्करम को लेकर ऋषभ पंत ने किया इमोशनल पोस्ट

- साउथ अफ्रीका पहली बार बनी विश्व चैंपियन
- फाइनल में एडेन मार्करम ने खेली 136 रन की शानदार पारी
- ऋषभ पंत ने एडेन मार्करम को दी बधाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने इस जीत के साथ 27 सालों का आईसीसी खिताब जीतने का सूखा भी खत्म किया और पहली बार डब्ल्यूटीसी खिताब अपने नाम किया।
इस मैच की दूसरी पारी में 136 रन की पारी खेलकर ऐडन मार्करम ने साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई। भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने उनके इस शानदार प्रदर्शन पर उन्हें दिल को छू लेने वाले शब्दों में बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे और मार्करम टीम के अहम खिलाड़ी।
पंत ने मार्करम को 'भाई' कहा
मार्करम की डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेली गई अहम पारी के लिए पंत सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। पंत ने उन्हें भाई कहते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल मैसेज शेयर किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'बहुत बढ़िया खेले, Aiden भाई। आपके लिए बहुत खुशी हो रही है। दबाव में क्या शानदार पारी खेली। आपने हम सभी को गर्वित किया है और दक्षिण अफ्रीका को WTC खिताब जीतने की ढेर सारी बधाई।
बता दें कि पंत इस समय इंग्लैंड के केंट में टीम इंडिया के इंट्रा-स्कवाड अभ्यास मैच में हिस्सा ले रहे हैं। भारत 20 जून से हेडिग्ले, लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगा।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
Created On :   15 Jun 2025 7:03 PM IST