भिड़ंत: बिजनौर में बस और चारकोल भरे टैंकर की भिड़ंत में 10 लोग घायल
डिजिटल डेस्क, बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस और एक गर्म चारकोल से भरे टैंकर की भिड़ंत में 10 लोग झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गये। अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मार्शल ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे थाना स्योहारा क्षेत्र के चंचलपुर गांव के पास तेज गति से आ रही रोडवेज बस और टैंकर से टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोग गर्म चारकोल की चपेट आकर झुलस गए।
घायलों की पहचान सतीश, विनोद कुमार, विकास, मुकीम अहमद, मो. वसीम, कुलदीप, अनंत, धीर सिंह, नजीर अहमद और जहांगीर आलम के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Nov 2023 4:29 PM IST