असम: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन की मौत, दो की हालत गंभीर

असम: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन की मौत, दो की हालत गंभीर
road accident.
डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। असम के सादिया जिले में सोमवार को एक कार और पिकअप वैन की आमने-सामने की टक्कर में नेपाली समुदाय के कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान दिल बहादुर सोनार, बिनोद सोनार और डालमया सोनार के रूप में हुई है। हादसे में दो अन्य भी घायल हो गए। सभी मृतक व घायल कार में सवार थे। सभी एक ही परिवार के हैं अधिकारियों ने कहा कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक मृणाल डेका ने आईएएनएस को बताया, दुर्घटना जिले के भूपेन हजारिका पुल के पास हुई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि नौ किलोमीटर लंबा भूपेन हजारिका पुल दक्षिण में ढोला को उत्तर में सादिया से जोड़ता है, जो अरुणाचल प्रदेश तक सुविधाजनक पहुंच प्रदान करता है, जिसकी सीमा सादिया से लगती है।

इस पुल ने उत्तरी असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच पहला स्थायी सड़क संपर्क प्रदान किया था। डेका ने कहा, हालांकि मृतक नेपाली समुदाय के थे, लेकिन वे भारतीय नागरिक हैं और जिले के रहने वाले थे। यहां करीब 60 फीसदी लोग उस समुदाय के हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा, दुर्घटना तेज रफ्तार के कारण हुई।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 May 2023 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story