Acid Attack: बिहार में दो युवकों के बीच आपसी विवाद, रंजिश में पहले जमकर पीटा और फिर फेंक दिया एसिड, 5 लोग झुलसे, तीन गंभीर

- जाति सूचक शब्द बोलने पर हुआ विवाद
- एक दर्जन से अधिक लोगों ने पीड़ित को घेरा
- तीन आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के पूर्णिया में एक दर्जन से अधिक लोगों ने 5 लोगों के ऊपर तेजाब फेंक दिया है। आनन-फानन में स्थानिय लोगों ने सभी घायलों को पूर्णिया जीएमसीएच अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया, जहां पर तीन युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, एक सोनार की दुकान पर जाति सूचक शब्द बोलने के कारण विवाद हुआ था।
घायलों की पहचान बीकोठी बाजार दुर्गा निवासी शिपिंन दास के पुत्र निलेश कुमार, रमेश कुमार साह के पुत्र मृत्युंजय कुमार और हिमांशु कुमार के रूप में हुई हैं। वहीं, इस घटना के शिकार हुई अन्य एक महिला और पुरुष हैं, इनकी पहचान अभी तक नहीं हुई है।
जानिए पूरा मामला
बीकोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एक ज्वेलर्स की दुकान का है। घायल युवक मृत्युंजय कुमार के अनुसार, दुकानदार राजीव सोनार और उसके दोस्त निलेश के बीच में जाति को लेकर विवाद शुरू हुआ। इसके बाद दोनों के बीच में हाथापाई होने लगी, तभी मैं निलेश को शांत करके ले जाने लगा तो राजीव के पिता पंचू सोनार ने झगड़ा शांत करने की बजाय निलेश को तीन-चार थप्पड़ मार दिए।
इसके साथ निलेश को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बाजार में दिख गया तो बहुत पिटूगा। मामला शांत होने के बाद शनिवार देर शाम मैं और निलेश मार्केट में मोबाइल ठीक करवाने आए थे तो राजीव ने निलेश को पकड़ लिया और पीटना शुरू हो गया। फिर मामला जैसे शांत हुआ तो हम घर की तरफ जाने लगे, लेकिन एक दर्जन से अधिक लोगों ने हमें पकड़ लिया और दोनों के ऊपर तेजाब फेंक दिया।
तेजाब की चपेट में एक अन्य महिला और पुरूष आ गए थे। स्थानिय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में एडमिट करवाया गया।
पुलिस ने दी ये जानकारी
बीकोठी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची साथ ही पीड़ित के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों को भी जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा।
Created On :   21 July 2025 1:32 AM IST