मुरैना में युवती को गोली मारने के बाद खुदकुशी की

मुरैना में युवती को गोली मारने के बाद खुदकुशी की
Suicide. (IANS Infographics)
डिजिटल डेस्क, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक सिरफिरे आशिक ने पहले युवती की गोली मार दी और फिर खुद को गोली मार ली। दोनों की बाद में मौत हो गई। पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। यह मामला जौरा थाना क्षेत्र का है। यहां के विजय प्रजापति को माला पिरोने का काम करने वाली सोनिया से प्रेम था। इसी के चलते हैं वह शुक्रवार को हनुमान चौराहे पर पहुंचा और मंदिर में सोनिया से बातचीत करने लगा। दोनों में पहले तो बातचीत सामान्य हुई, मगर बाद में विवाद की स्थिति बन गई, जिस पर विजय ने अपनी कमर में फंसाए कट्टे को बाहर निकाला और सोनिया को गोली मार दी।

पुलिस के मुताबिक गोली लगते ही सोनिया जमीन पर गिर पड़ी और विजय मौके से भागने लगा। बाजार में भीड़ होने के कारण विजय को लगा कि वह पकड़ा जाएगा, लिहाजा उसने कुछ ही दूरी पर जाकर कट्टे से अपनी कनपटी पर गोली मार ली और वह भी वहीं जमीन पर गिर गया। पुलिस ने विजय और सोनिया को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा मगर वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। आखिर यह घटनाक्रम क्यों हुआ इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसे प्रेम प्रसंग से जरूर जोड़ा जा रहा है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 May 2023 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story