दिल्ली: चालक ने कार पर नियंत्रण खोया, चार घायल

दिल्ली: चालक ने कार पर नियंत्रण खोया, चार घायल
road accident.
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के केशव पुरम् मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार सुबह तेज रफ्तार कार पर चालक के नियंत्रण खो देने और अन्य दो कारों को टक्कर मारने से दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, शकूरपुर निवासी देव (22) ने सोमवार सुबह करीब 9.25 बजे केशव पुरम् मेट्रो स्टेशन के पास हुंडई आई10 कार से दो कारों को पीछे से टक्कर मार दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, चालक देव और उसके साथ कार में सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए। दो महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और देव तथा शिव नाम के व्यक्ति को इलाज के लिए बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया। केशव पुरम् थाने में आईपीसी की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 337 (मानव जीवन या निजी सुरक्षा को खतरे में डालते हुए लापरवाही से किसी को चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 May 2023 8:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story