Tihar Jail News: तिहाड़ जेल में दो कैदियों की हुई मौत, प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन अधिकारियों को किया सस्पेंड

तिहाड़ जेल में दो कैदियों की हुई मौत, प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन अधिकारियों को किया सस्पेंड
  • तिहाड़ जेल में पानी में डूबने से दो कैदियों की गई जान
  • सड़क किनारे नालों में भरा पानी
  • पोस्टमार्टम के लिए शव भेजे अस्पताल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल से चौंकाने वाली खबर सामने आई हैं। जेल की बैरक नंबर 8 में नाले की सफाई करने के दौरान दो कैदियों की मौत हो गई हैं। दोनों मृतक हत्या के मामले में दोषि करार थे और वे उम्रकैद की सजा काट रहे थे। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। वहीं, तिहाड़ प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

तिहाड़ सूत्रों के मुताबिक, बैरक नंबर-8 के बीचों-बीच एक सड़क के किनारे नाले बने हुए हैं। पिछले कुछ महीनों से बारिश हो रही है, इसकी वजह से इन नालों में पानी का जमाव हो गया था। बताया जा रहा है कि दोनो कैदियों को नालों की सफाई के लिए लगाया गया था।

कैसे हुई मौत

जानकारी के मुताबिक, दोनों कैदियों की सफाई के दौरान पानी में डूबने की वजह से मौत हुई हैं। इस घटना के समय मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने तुरंत कैदियों को नाले से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन नहीं बचा सके। फिलहाल मृत कैदियों की पहचान अधिकारिक तौर पर नहीं की गई हैं।

इस घटना के बाद दोनों कैदियों के शव पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएगा की मौत की वजह पानी में डूबने से या फिर अन्य कारणों से हुई है।

इन अधिकारियों को किया सस्पेंड

इस मामले में डिप्टी जेलर, असिस्टेंट और वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया है। इस घटना की जांच के लिए तिहाड़ के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) को आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही एक न्यायिक जांच के लिए भी आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने भी मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

Created On :   9 Aug 2025 6:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story