Seoni News: अमानक मिले सेम्पल, 14.94 लाख का दुकानदारों पर लगाया जुर्माना, खाद्य सुरक्षा विभाग ने 91 दुकानदारों पर की कार्रवाई

अमानक मिले सेम्पल, 14.94 लाख का दुकानदारों पर लगाया जुर्माना, खाद्य सुरक्षा विभाग ने 91 दुकानदारों पर की कार्रवाई
  • अमानक मिले सेम्पल, 14.94 लाख का दुकानदारों पर लगाया जुर्माना
  • खाद्य सुरक्षा विभाग ने 91 दुकानदारों पर की कार्रवाई

Seoni News: खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान मैजिक बॉक्स की सहायता से मौके पर ही आयोडीन और अन्य रसायनों के माध्यम से खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच की जा रही है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सोनू तिवारी ने बताया कि वर्ष 2024 से अब तक कुल 91 प्रकरण अपर कलेक्टर कोर्ट में प्रस्तुत किए गए। जिनमें से 87 मामलों में 14 लाख 94 हजार का जुर्माना लगाया गया। इसी क्रम में बरघाट, लखनादौन एवं धनौरा क्षेत्र के प्रतिष्ठानों से विभिन्न खाद्य सामग्री के नमूने लिए गए। बरघाट के नैना होटल से खोवा व दूध बर्फी, शिव हॉटल से कुंदा पेड़ा व मिक्स नमकीन, वैशाली राजस्थान स्वीट्स से खोवा, कलाकंद व मिक्स नमकीन, लखनादौन की बलराम दूध डेयरी, अभिनव जलपान गृह व मुंजा दूध डेयरी से कुंदा पेड़ा, लड्डू एवं दूध के नमूने तथा धनौरा के जोधपुर मिष्ठान भंडार से कलाकंद, कुकीज और नमकीन के नमूने जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

Created On :   8 Aug 2025 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story