दिल्ली पुलिस ने दिखाई बहादुरी- महिला और बच्चे को जलते घर से बचाया, पति की मौत
आग चौथी मंजिल के आवास में लगी थी और परिवार वहीं फंस गया था, लेकिन मकान मालिक प्रमोद कुमार की पत्नी मनप्रीत कौर और उसके डेढ़ साल के बेटे को एसआई मुकेश और हेड कांस्टेबल देशराज ने सूझबूझ से बचा लिया। पुलिस ने कहा कि दुर्भाग्य से प्रमोद कुमार की आग में जलकर मौत हो गई। इस बीच दमकल की सात गाड़ियां और कैट्स एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया।
मौके पर क्राइम टीम और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि केवल ग्राउंड फ्लोर और चौथी मंजिल पर परिवारों का कब्जा है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के समय प्रमोद कुमार अपने फ्लैट पर मौजूद थे, जबकि उनकी पत्नी और उनका बच्चा उनके अनुरोध पर 15 मिनट पहले ही उसी मंजिल पर उनके घर के बगल में रहने वाली मदर-इन-लॉ के घर गए थे। पीसीआर कॉल एक पड़ोसी ने की थी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस घटना से बिल्डिंग में रहने वाले लोग सदमे में हैं और डरे हुए हैं।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 May 2023 10:55 PM IST