ज्वेलरी शॉप में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

ज्वेलरी शॉप में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
Fire broke out in a jewelery shop, goods worth lakhs burnt to ashes, fire brigade was able to control the fire by three vehicles.
डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा की टीना मार्केट में आज दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग एक ज्वैलरी शॉप में लगी थी। आग लगने की इस घटना से मार्केट में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया। समय रहते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया, वरना आग से मार्केट की और दुकानों को भरी नुकसान हो सकता था।

फायर विभाग से मिली जानकारी के मुतबिक नोएडा की टीना मार्केट में आज दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग एक ज्वैलरी शॉप में लगी थी। सेक्टर 5 स्थित बी 58 टीना मार्केट स्थित सचिन कुमार की ज्वैलरी शॉप में अचानक आग लग गई। दुकानदार इससे पहले कुछ समझ पाता कि आग ने भयंकर रुप धारण कर लिया।दुकान में आग लगने की जानकारी मिलते ही सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानों से बाहर निकल आए। आग लगने की जानकारी पाकर 3 फायर सर्विस यूनिट मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। संभावना जताई जा रही है कि लाखों रुपये का नुकसान हो गया।

गनीमत की बात यह रही कि आग और दुकानों में नहीं फैल पाई। उससे पहले ही फायर यूनिट में पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। नहीं तो आसपास की सभी दुकानों में अगर आग फैलती तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि जिस जगह आग लगी थी वहां पर बहुत ही धनी मार्केट है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 May 2023 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story