Firing in Gurugram: गुरुग्राम में कार सवार युवक पर हुई जबरदस्त फायरिंग, अज्ञात हमलावरों ने घटना को दिया अंजाम

- गुरुग्राम में कार सवार पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा चलाई गोलियां
- मौके पर हुए युवक की मौत
- मामले की जांच में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। गुरुग्राम के एसपीआर रोड पर एक कार सवार युवक पर अज्ञात लोगों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई। इस घटना में उसकी मौत हो गई हैं। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस बाद मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई हैं।
डेढ़ दर्जन से ज्यादा चलाई गोलियां
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की कार का नंबर DL-9 CBD 6209 है। ये दिल्ली आरटीओ पासिंग बताया जा रहा है। इस वाहन पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। फायरिंग इतनी जबदस्त कि करीब डेढ़ से ज्यादा गोलियां कार पर बरसाई गईं। घटना के तुरंत बाद ही गुरुग्राम क्राइम ब्रांच पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पड़ताल शुरू कर दी।
जांच के लिए बुलाई FSL की टीम
इस मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है और वह सबूत जुटाने में लग गई। इलाके के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि जल्द से जल्द हमलावरों की पहचान की जा सके।
पुलिस अधिकारी ने दी ये जानकारी
एसीपी मानेसर ने घटना की बारे में बताया कि पुलिस को इस मामले की जानकारी मिलते ही फोर्स को घटनास्थल के लिए रवाना कर दी थी। अभी तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है और न ही इस हत्या के पीछे कोई वजह सामने आई हैं।
Created On :   5 Aug 2025 5:23 AM IST