खराब सिविल स्कोर के बाद भी दिला देते थे लाखों का लोन, गैंग के 7 गिरफ्तार, फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाकर करते थे काम

खराब सिविल स्कोर के बाद भी दिला देते थे लाखों का लोन, गैंग के 7 गिरफ्तार, फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाकर करते थे काम
Loans worth lakhs were given even after bad civil score
डिजिटल डेस्क, नोएडा। सिविल स्कोर खराब होने के बाद भी बड़े-बड़े बैंकों से करोड़ों रुपए लोन दिलाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने किया है। गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाकर लोन के लिए अप्लाय करवाते थे। इनके पास 30 आधार कार्ड 15 पैन कार्ड एक सिलिकोन का अंगूठा के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया है। ये लोग ट्रू वैल्यू से कार्ड बनाते थे। इन लोगों ने कई बड़ी बैंकों को इस तरह से गुमराह किया है। इसका रिकार्ड निकाला जा रहा है कि अब तक कितने लोगों और कितने रुपए के लोन ये लोग बैंकों से दिला चुके हैं।

पुलिस से मिली जानकारी में ये पता चला है की ये गैंग जिन लोगों को किसी प्रकार के लोन की आवश्यकता होती थी और उनका किसी कारण से बैंक में सिविल स्कोर खराब होता था। उनके नाम आदि में बदलाव कर पैरों की अंगुलियों को स्कैन करके किसी अन्य व्यक्ति के आंखों की रैटिना लेकर सिलिकोन के अंगूठे का निशान का प्रयोग करके दूसरा आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाते थे। इस कार्ड के जरिए लोन के अप्लाय करते थे और लोन मिल जाता था। इसके अलावा कार, मोटरसाइकिल और मोबाइल का लोन भी फर्जी नाम पते पर लेते थे। इन आधार कार्ड में अधिकांश में फोटो हमारी होती थी और नाम व पते फर्जी होते थे।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक कुमार, विशाल, अतुल, मनीष, शिवेंद्र सिंह, मोहित और मोहम्मद चांद के रूप में हुई है। ये गौतमबुद्ध नगर, दिल्ली और गाजियाबाद के रहने वाले है और संगठित होकर अपना गिरोह चला रहे थे। पुलिस इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। साथ ही जिन लोगों को लोन दिलाया उनके सही पते और नाम भी तलाश रही है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 May 2023 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story