चंदन मिश्रा मर्डर केस: पप्पू यादव को बयान देने पर जान से मारने की मिली धमकी, सांसद का दावा जेल में बैठकर हुई प्लानिंग

- दिनदहाड़े गोलियों से भून
- सुपारी लेकर किया मर्डर
- बिहार की कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के पटना में चंदन मिश्रा मर्डर केस के बयान को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को धमकी दी गई है, जिसमें कहा गया है कि पप्पू यादव तुम इस केस में मत पड़ो, नहीं तो इसका अंजाम बहुत बुरा हो सकता है। दरअसल, बीते गुरुवार को जेल से पैरोल पर बाहर आए कैदी चंदन मिश्रा की पटना की एक अस्पताल में दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पप्पू यादव ने प्रदेश की सरकार और शेरू सिंह पर तंज कसते हुए कहा था कि इस हत्या की प्लानिंग जेल में बैठकर की गई है।
शख्स ने धमकी में क्या कहा?
सांसद ने आज मीडिया के सामने दावा किया है कि चंदन मिश्रा की हत्या के बाद उन्हें एक फोन कॉल आया था। जिसमें एक शख्स ने कहा कि पप्पू यादव को फोन लगाकर बोल दो चंदन मर्डर केस से दूर रहे। उन्होंने आगे कहा कि यह फोन कॉल कुख्यात अपराधी शेरू सिंह ने करवाया होगा। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा, 'ये जो आरा का शेरु है, जो मर्डर करवाया हमको फोन करवाया है। पप्पू यादव को कह दीजिए इस मर्डर में हाथ ना डाले।"
पप्पू यादव को क्यों मिली धमकी
इस घटना के कुछ देर बाद पप्पू यादव ने एक बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पांचों लड़कों को मर्डर करने की सुपारी दी गई थी, जिसका फरमान जेल से ही आया था। उन्होंने आगे कहा था कि पारस अस्पताल में हत्या करने के लिए जेल में ही साजिश रची गई। चंदन का हत्यारा सुबोध वहीं जेल में बैठा है। उसने पांच शूटरों को भेजा और घटना को अंजाम दे दिया।
पुलिस अधिकारी ने दी ये जानकारी
पटना के आईजी जितेंद्र राणा के मुताबिक, चंदन मिश्रा पर हत्या के दस से अधिक मामले दर्ज हैं। उसकी तबीयत खराब होने के बाद उसे पटना के पारस अस्पताल लगया गया था। वह एक कैदी है और पैरोल पर बाहर आने के बाद दूसरी गैंग के बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने यह मामला गैंगवार का बताया है।
Created On :   18 July 2025 7:57 PM IST