पूर्वी केन्या में बस दुर्घटना में 18 की मौत
डिजिटल डेस्क, नैरोबी। पूर्वी केन्या के कितुई काउंटी में बस नदी में गिरने से कम से कम 18 यात्रियों की मौत हो गई। मविंगी ईस्ट सब-काउंटी पुलिस कमांडर जोसेफ याकन ने कहा कि एक बस के नदी में गिरने के बाद 10 यात्रियों को बचा लिया गया है, जिसमें कम से कम 30 लोग सवार थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित मविंगी कैथोलिक चर्च के गाना बजानेवालों के सदस्य थे और अपने पुरुष सहयोगी की शादी के लिए मविंगी टाउन से नुउ क्षेत्र की यात्रा कर रहे थे, जब दुर्घटना हुई।
याकन ने कहा कि बस के चालक ने बाढ़ वाले पुल से वाहन को आगे बढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन पानी का फ्लो बहुत तेज था, जिस कारण बस को नदी में बहा ले गया। उन्होंने फोन पर कहा, कुछ को बचा लिया गया है लेकिन अब हमें 18 लोगों के शव मिले हैं।
हमने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। याकन ने कहा कि बस वर्तमान में कीचड़ में समा गई है और बचाव के प्रयास जारी हैं।
आईएएनएस
Created On :   5 Dec 2021 6:00 PM IST