गुरुग्राम फ्लाईओवर से 2 बाइक सवार गिरे, एक की मौत
डिजिटल डेस्क, गुरुग्राम। दिल्ली से लौट रहे दो युवक दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर इफ्को चौक के पास फ्लाईओवर से गिर गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब उनकी बाइक तेज गति से दीवार से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर हालत में निजी अस्पताल में है।
पुलिस के मुताबिक, हरियाणा के मेवात निवासी मोहम्मद जैद और जम्मू-कश्मीर निवासी मोहम्मद सैय्यद-उल-रहमान शनिवार को रात करीब 11.30 बजे दिल्ली से गुरुग्राम की ओर आ रहे थे।
जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने आईएएनएस को बताया, जब दोनों फ्लाईओवर पर यू-टर्न पर थे, तो उन्होंने बाइक से नियंत्रण खो दिया, जो फ्लाईओवर की दीवार से टकरा गई और दोनों बाइक सवार फ्लाईओवर से गिर गए।
इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रहमान की मौत हो गई। जैद की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आईएएनएस
Created On :   17 Oct 2021 10:30 PM IST