पुलिस मुठभेड़ में 2 अपराधी गिरफ्तार, कुछ देर पहले हुई पुलिस मुठभेड़ से हुए थे फरार, इनका एक साथी पहले पकड़ा गया था
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने लुधियाना से बंथला नहर रोड के किनारे सड़क के पास रास्ते पर संदिग्ध 2 बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगे जिसके बाद पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान 2 चैन स्नैचर 1-राजेंद्र पुत्र विजयपाल निवासी मस्तगढ़ थाना झिंझाना जनपद शामली और 2- अरविंद पुत्र सुरेश निवासी विद्यानंद कॉलोनी थाना चांदनी बाग पानीपत हरियाणा पैर मे गोली लगने से घायल/गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण पर चोरी/लूट एवं हत्या का प्रयास आदि के कई मामले दर्ज हैं। पकड़े गए बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस और स्वाट टीम की इस मुठभेड़ से थोड़ी देर पहले ही इन बदमाशों से एक और मुठभेड़ हुई थी। जिसमें इनका एक साथी रविंद्र बावरिया गिरफ्तार हुआ था और मौके से 3 लोग फरार हो गए थे। लगातार पीछा कर रही स्वाट टीम में दोबारा मुठभेड़ कर दो लोगों को दबोच लिया है। अब इस गैंग का 1 साथी फरार चल रहा है। पुलिस में कुल 3 लोगों को दो मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी या अपराधी चैन स्नैचिंग की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि जनपद गाजियाबाद से करीब आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दे रखा है। पुलिस को इन अपराधियों के पास से 2 तमंचा 315 बोर, जिंदा व खोखा कारतूस, लूटी हुई एक चैन, चैन लूट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   26 March 2023 1:00 AM IST