वीडियो बना रहे दिल्ली के 2 युवकों की ट्रेन से कटकर मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में वीडियो बनाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान कांति नगर एक्सटेंशन निवासी वंश शर्मा (23) और मोनू (20) के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि वंश बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था, जबकि मोनू एक दुकान में सेल्समैन का काम करता था। घटना बुधवार को हुई।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार शाम करीब 4.35 बजे कांति नगर फ्लाईओवर के पास रेलवे लाइन पर एक ट्रेन से दो युवकों के कट जाने की सूचना मिली, जिसके बाद एक पुलिस टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। पुलिस उपायुक्त (रेलवे), हरीश एच.पी. ने कहा, शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
डीसीपी ने कहा, मृतक मोबाइल पर लघु फिल्मों की शूटिंग करते थे और लाइव वीडियो बनाने के लिए रेलवे ट्रैक पर आते थे। उनके मोबाइल भी ट्रैक पर पाए गए। अधिकारी ने आगे कहा कि पूछताछ की कार्यवाही जारी है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   23 Feb 2023 8:30 PM IST