25 हजार का इनामी बिहार से गिरफ्तार, 2019 से गैंगस्टर मुकदमे में था वांछित

25 thousand prize arrested from Bihar, wanted in gangster case since 2019
25 हजार का इनामी बिहार से गिरफ्तार, 2019 से गैंगस्टर मुकदमे में था वांछित
नोएडा 25 हजार का इनामी बिहार से गिरफ्तार, 2019 से गैंगस्टर मुकदमे में था वांछित
हाईलाइट
  • 25 हजार का इनामी बिहार से गिरफ्तार
  • 2019 से गैंगस्टर मुकदमे में था वांछित

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा की थाना सेक्टर-39 पुलिस ने गैंगस्टर मुकदमे में वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश 2019 से थाना सेक्टर-39 से वांछित चल रहा था। पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस को काफी लंबे समय ये इसकी तलाश थी। एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पुलिस की कई टीमें लगातार इसको गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही थी। मुखबीर से सूचना मिली कि बदमाश अपने पैतृक निवास बिहार में छिपा हुआ है। ऐसे में पुलिस की एक टीम बिहार के मुंगेर भेजी गई। वहां से बदमाश सुनील कुमार शाह निवासी जिला मुंगेर बिहार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। इसके ऊपर थाना सेक्टर-39 में चार, फेज-2 में एक और एक्सप्रेस वे थाने में एक मुकदमा दर्ज है।

उन्होंने बताया कि एक जनवरी को सुनील को न्यायालय एसीजेएम-4, मुंगेर, बिहार के सामने पेश कर ट्रांजिट रिमांड तैयार कराकर थाना सेक्टर-39 नोएडा लेकर आया गया है। ये जून 2019 से वांछित चल रहा था। बताया गया कि इसी के चलते इस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। यहां लाकर इससे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   2 Jan 2023 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story