- Dainik Bhaskar Hindi
- Crime
- 25 thousand reward arrested in encounter
गाजियाबाद : मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद के नंद ग्राम में 11 वर्षीय बच्ची की अपहरण के बाद हुई हत्या के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश की क्राइम ब्रांच और थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बीती रात क्राइम ब्रांच एवं थाना क्रासिंग रिपब्लिक पुलिस द्वारा रछपाल की पुलिया जल प्लांट रोड पर मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को चेकिंग के दौरान रोका, तो वह पुलिस पर फायर करते हुए जल प्लांट रोड की ओर भागने लगा। इस पर पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की। लेकिन बदमाश पुलिस पर फायर करता रहा। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की तो एक गोली बदमाश को जा लगी। इससे वह घायल हो गया और पुलिस ने दबोच लिया।
पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम शिविन शर्मा पुत्र प्रमोद कुमार शर्मा, निवासी आवास विकास-2, स्टेडियम रोड टांडा, थाना कोतवाली देहात, जनपद बुलंदशहर बताया। उसके कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा, 2 खोखा कारतूस 315 बोर, एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।