सड़क हादसे में 4 की मौत

4 killed in road accident in Pakistan
सड़क हादसे में 4 की मौत
दुर्घटना सड़क हादसे में 4 की मौत

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और अन्य नौ घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि दुर्घटना उस समय हुई, जब अटक जिले में करीब 20 यात्रियों को लेकर जा रही एक यात्री वैन पलट गई।

पुलिस ने कहा कि ब्रेक फेल होने के कारण चालक द्वारा वाहन से नियंत्रण खो देने के बाद तेज रफ्तार वैन पलट गई। वैन रावलपिंडी जिले की ओर जा रही थी।

दुर्घटना के बाद पुलिस बचाव दल के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आईएएनएस

Created On :   31 Oct 2021 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story