2 व्हीलर चोरी करने वाले गैंग के 4 शातिर चोर गिरफ्तार, 18 गाड़ियां बरामद

4 vicious thieves of 2 wheeler stealing gang arrested, 18 vehicles recovered
2 व्हीलर चोरी करने वाले गैंग के 4 शातिर चोर गिरफ्तार, 18 गाड़ियां बरामद
नोएडा 2 व्हीलर चोरी करने वाले गैंग के 4 शातिर चोर गिरफ्तार, 18 गाड़ियां बरामद

डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख पुलिस ने 2 व्हीलर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 18 गाड़ियां बरामद हुई हैं। यह सभी बीते कई सालों से 2 व्हीलर चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अब तक इन्होंने दिल्ली एनसीआर में करीब 50 से 60 बाइक चुराने की बात कबूल की है। पुलिस ने 1. बोबी, जनपद गाजियाबाद उम्र-22 वर्ष, 2. सागर उर्फ टीटू, गाजियाबाद, उम्र 30 वर्ष 3. शेखर, गाजियाबाद उम्र-19 वर्ष, 4. लखप्रीत, अलीगढ़ उम्र 28 वर्ष को चोरी की 17 मोटरसाइकिल व चोरी की 1 इलेक्ट्रोनिक स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है।

अपराध करने का तरीका

अभियुक्तों द्वारा रैकी कर भीड़ भाड़ वाले स्थानों से मास्टर चाबी का प्रयोग करके जनपद गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद व दिल्ली से मोटर साइकिल चोरी कर सुनसान खाली पड़ी जगहों पर चोरी के वाहनों को छिपाकर अपने साथी लखप्रीत के माध्यम से अन्य जगहों पर बेच देते थे, तथा उक्त गैंग द्वारा पूछताछ में बताया कि इनके द्वारा 50- 60 मोटरसाइकिल को चोरी कर चुके हैं। जिनको लखप्रीत के माध्यम से जनपद मेरठ व अलीगढ व अन्य जिलो में बेचना बताया है। उक्त गैंग का सरगाना सागर उर्फ टीटू है जो पूर्व में भी जनपद गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर से वाहन चोरी में जेल जा चुका है व अभियुक्त बाबी थाना विजयनगर गाजियाबाद से बलात्कार के अपराध में जेल जा चुका है। इन सभी अभियुक्तों पार कुल 3 दर्जन से ज्यादा मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   23 Dec 2022 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story