कंप्यूटर डिवाइस से नई चाबी बनाकर चुराते थे लग्जरी गाड़ियां
- वाहन चोर गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार
- कंप्यूटर डिवाइस से नई चाबी बनाकर चुराते थे लग्जरी गाड़ियां
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस और एंटी ऑटो थेफ्ट टीम ने अंतर्राज्यीय चार पहिया वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए 5 चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से तीन बदमाश बीती रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुए थे। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 6 लग्जरी गाड़ियां, एक कंप्यूटर डिवाइस, 14 नई गाड़ियों की चाबी व अन्य सामान बरामद किया है। बीती रात 15 दिसंबर को बीटा 2 थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इस दौरान पुलिस ने 2 बदमाशों को घायल अवस्था में, जबकि एक बदमाश को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने इस दौरान अभिजीत, संदीप नागर और अमरदीप को पकड़ा था। उनके कब्जे से एक चोरी की ब्रेजा कार भी बरामद हुई थी। पुलिस ने जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह शातिर वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं, जो दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने इनके अन्य दो साथियों के केशव और आशीष को भी गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह एक शातिर वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं, जो लग्जरी गाड़ियों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से नई चाबी बना कर चोरी किया करते थे। इनको अन्य राज्यों में जाकर कम दामों में बेच दिया करते थे। पुलिस ने लोगों के कब्जे से दो शिफ्ट कार, एक ब्रेजा कार, एक बलेनो और एक होंडा अमेज गाड़ी बरामद की है। पुलिस को इन बदमाशों के पास से कई उपकरण बरामद हुए हैं, जिससे ये लोग चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
गाड़ियों के लॉक तोड़ने के उपकरण भी मिले है। बदमाशों से कुल 6 लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं। इसके अलावा इनके कब्जे से गाड़ियों की अलग-अलग नंबर प्लेट और एक कंप्यूटर डिवाइस बरामद की गई है, जो नई गाड़ियों में सॉफ्टवेयर डालने के काम आता था ,साथ ही 14 चाबियां भी बरामद की गई हैं। जिनमें से 11 चाबी मारुति कंपनी की है तो तीन चाबी महिंद्रा कंपनी की है। छह अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। साथ ही गाड़ियों के लॉक तोड़ने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
लग्जरी कारें चोरी करने के बाद ये गैंग अपने साथियों के साथ मिलकर बिहार निवासी बाबा खान के माध्यम से इन गाड़ियों को नेपाल, नागालैंड, असम व अन्य राज्यों में बेच देते थे। इन लोगों द्वारा दिल्ली एनसीआर, नोएडा व गाजियाबाद में अलग-अलग जगहों से अब तक करीब 3 दर्जन से अधिक वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। बदमाशों पर एक -एक दर्जन से ज्यादा चोरी के मुकदमे दर्ज है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   16 Dec 2022 8:01 PM IST