दिल्ली हिंसा मामले में 600 लोग हिरासत में, अवैध हथियारों के 28 मामले दर्ज

600 people detained in Delhi violence case, 28 cases of illegal weapons registered
दिल्ली हिंसा मामले में 600 लोग हिरासत में, अवैध हथियारों के 28 मामले दर्ज
दिल्ली हिंसा मामले में 600 लोग हिरासत में, अवैध हथियारों के 28 मामले दर्ज
हाईलाइट
  • दिल्ली हिंसा मामले में 600 लोग हिरासत में
  • अवैध हथियारों के 28 मामले दर्ज

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। सोमवार और मंगलवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिले में भड़की हिंसा में दिल्ली पुलिस ने 600 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि जिले के अलग-अलग थानों में 130 एफआईआर दर्ज की गईं। अवैध हथियारों के 28 मामले दर्ज किए गए।

दिल्ली पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, 28 एफआईआर सिर्फ उन मामलों में दर्ज की गईं, जिनमें अवैध हथियार रखने और चलाने की बात सामने आई है, जबकि अब तक हुई पड़ताल में सामने आए सबूतों के आधार पर करीब 600 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन सभी से गहन पूछताछ की जा रही है।

प्रवक्ता ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही दिल्ली पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की है।

Created On :   28 Feb 2020 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story