63 साल की महिला ने 68 वर्ष के पति को दी किडनी

63 year old woman gave kidney to 68 year old husband
63 साल की महिला ने 68 वर्ष के पति को दी किडनी
किडनी ट्रांसप्लांट 63 साल की महिला ने 68 वर्ष के पति को दी किडनी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर में एक मरीज की किडनी ट्रांसप्लांट कर उसे नया जीवन दिया गया है। यह केस अनोखा बताया गया है। जिस मरीज पर किडनी ट्रांसप्लांट की गई है, वह 68 साल का है। मरीज की एक बार बायपास सर्जरी, तीन बार एंजियोप्लास्टी और अब किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है। यह मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है। किंग्सवे अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने यह कर दिखाया है। यवतमाल जिले के वणी निवासी नरेंद्र नगरवाला को उनकी 63 साल की पत्नी ज्योति नगरवाला ने किडनी देकर नया जीवन दिया है। नरेंद्र नगरवाला ने बताया कि किंग्सवे अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट का रास्ता बताया। तब उनकी पत्नी ज्योति नगरवाला ने स्वेच्छा से अपनी किडनी देने की बात की। ज्योति लीवर, हार्ट, लंग्स व अन्य जांच में पूरी तरह स्वस्थ पाई गईं। उनकी किडनी नरेंद्र से मैच हो गई। 

दंपति स्वस्थ हैं : नरेंद्र की 2015 में बायपास सर्जरी और 2020 में पहली एंजियोप्लास्टी, अक्टूबर 2021 में दूसरी और 2022 में तीसरी एंजियोप्लास्टी की गई। उसके बाद 7 मई को किडनी ट्रांसप्लांट की गई। नरेंद्र और उनकी पत्नी ज्योति स्वस्थ हैं। डायलिसिस से लेकर एंजियोप्लास्टी व ट्रांसप्लांट करने में डॉ. वासुदेव रिधोरकर, डॉ. शैलेंद्र गंजावार, डॉ. शिवनारायण आचार्य, डॉ. धनंजय बोकारे, डॉ. अजय ओसवाल, डॉ. चंद्रशेखरन चाम, डॉ. विशाल रामटेके, डॉ. प्रकाश खेतान व ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर शालिनी पाटील ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Created On :   12 Jun 2022 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story