झारखंड निवासी से नौकरी के बहाने 83 हजार रुपये ठगे, गुरुग्राम में गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, गुरुग्राम। गुरुग्राम में एक आईएएस अधिकारी के रूप में एक व्यक्ति द्वारा नौकरी दिलाने के बहाने झारखंड के एक निवासी से कथित तौर पर 83,000 रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पीड़ित विकेश कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि वह जनवरी में गुरुग्राम के झारसा गांव में रहने वाले अपने दोस्त प्रेम प्रसाद के माध्यम से आरोपी रोशन पांडे के संपर्क में आया था। कुमार ने कहा कि आरोपी ने उसे बताया कि वह एक आईएएस अधिकारी है और उसे सेना और डीआरडीओ में नौकरी दिलाने में मदद कर सकता है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया, पांडे मेरे किराए के घर आया करते थे और मैंने 18 जनवरी को 24,800 रुपये, 24 फरवरी को 4,800 रुपये, 15 जुलाई को 49,300 रुपये और 22 जुलाई को 4,800 रुपये ट्रांसफर किए थे। कुमार ने कहा कि पांडे ने वादा किया था कि वह उन्हें और उनके बहनोई को सेना और डीआरडीओ में नौकरी दिलाने में मदद करेंगे।
लोगों को लुभाने के लिए आरोपी ने अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्च र पर फर्जी आईएएस पहचान पत्र और गृह मंत्रालय के पत्रों का इस्तेमाल किया था। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी पुलिस हिरासत में है।
आईएएनएस
Created On :   27 Nov 2021 3:30 PM IST