रांझा गैंग के सरगना का करीबी दिल्ली में गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो खूंखार रांझा गिरोह के मुखिया का करीबी था। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी अरविंद उर्फ काकू (35) के रूप में हुई है। डीसीपी (नॉर्थ-ईस्ट) संजय कुमार सेन ने बताया कि सोमवार को नॉर्थ-ईस्ट जिले के स्पेशल स्टाफ को अरविंद की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
एक पुलिस दल का गठन किया गया, जिसने एक निर्दिष्ट स्थान पर जाल बिछाया, जहां से आरोपी को एक संक्षिप्त हाथापाई के बाद पकड़ लिया गया। डीसीपी ने बताया कि उसके पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
इसके बाद पुलिस ने भजनपुरा थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रांझा गैंग के मुखिया जमाल उर्फ रांझा का करीबी और हासिम बाबा गैंग का पूर्व सदस्य था।
डीसीपी ने कहा, फिलहाल जमाल पैरोल पर है और अरविंद जमाल को उसके प्रतिद्वंद्वियों से सुरक्षा मुहैया करा रहा है। आरोपी पहले हत्या के प्रयास, लूट और जुए के तीन मामलों में शामिल था।
आईएएनएस
Created On :   2 March 2022 9:00 AM IST