यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई, महिला की मौत - 9 की हालत गंभीर

Accident : bus collided with truck, woman dies - 9 in critical condition
यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई, महिला की मौत - 9 की हालत गंभीर
दर्दनाक हादसा यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई, महिला की मौत - 9 की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। सोमवार दोपहर 2 बजे जालना-खामगांव बाईपास पर यवतमाल जा रही एसटी बस से ट्रक टकरा गया। दुर्घटना में बस में सवार एक वृध्द महिला की मौत हो गई, 26 यात्री घायल हुए। 9 यात्रियों को गंभीर घायल अवस्था में उपचार के लिए जालना स्थित अस्पताल में रैफर किया गया है। बस जालना-खामगांव बाईपास पर पहुंचते ही हादसे का शिकार हो गई। जिसमें मेहकर निवासी महिला गयाबाई खंदारे, उम्र 70 साल की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 
 

Created On :   23 Aug 2021 10:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story