लोहरदगा में होटल कारोबारी की हत्या पर फूटा गुस्सा, हाइवे जाम, बंद रहीं दुकानें
डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के लोहरदगा जिला अंतर्गत कूड़ू बाजार निवासी होटल कारोबारी प्रदीप साहु की हत्या को लेकर गुरुवार को जनाक्रोश फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने व्यवसायी के शव के साथ रांची-लोहरदगा हाइवे को घंटों जाम किए रखा। इस हत्याकांड के विरोध में कुड़ू बाजार की दुकानें भी बंद रहीं। लोग हत्यारों की गिरफ्तारी और मारे गए कारोबारी के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे।
कारोबारी का शव गुरुवार सुबह ही एक पुल के नीचे बरामद किया गया था। बताया गया कि वे आखिरी बार बुधवार की रात ब्लॉक मैदान में एक शादी समारोह में देखे गए थे। इसके बाद से वह लापता थे। इसी बीच उनके घरवालों ने काफी खोजबीन की, परंतु उनके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही थी।
गुरुवार की सुबह पुल के नीचे एक शव को देखकर स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना कुडू पुलिस को दी। बाद में शव की शिनाख्त प्रदीप साहू के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक हत्या धारदार हथियार से की गई है। शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
हत्या की शहर पूरे कस्बे में तेजी से फैली और देखते-देखते सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। लोगों का कहना था कि हाल के दिनों में अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है। आम लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद दोपहर बाद सड़क जाम हटा लिया गया। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   23 Feb 2023 6:30 PM IST