दिल्ली में श्रद्धा वालकर हत्याकांड के जैसा एक और मामला आया सामने, हत्यारे ने लड़की की बेरहमी से हत्या करके फ्रिज में डाला

Another case similar to the Shriddha Walkar murder case came to the fore from Delhi, the killer
दिल्ली में श्रद्धा वालकर हत्याकांड के जैसा एक और मामला आया सामने, हत्यारे ने लड़की की बेरहमी से हत्या करके फ्रिज में डाला
श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला दिल्ली में श्रद्धा वालकर हत्याकांड के जैसा एक और मामला आया सामने, हत्यारे ने लड़की की बेरहमी से हत्या करके फ्रिज में डाला
हाईलाइट
  • आरोपी से पूछताछ जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसा एक और मामला सामने आया है। जहां हत्यारे ने लड़की की हत्याकर करके उसकी लाश को फ्रिज में रख दिया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक मृत लड़की उत्तम नगर की है, जिसका शव नजफगढ़ के मित्राऊ गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक ढाबे के प्रिज से मिला है। मामले में तेजी दिखाते हुए पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को पड़ताल के दौरान पता चला कि लड़की की हत्या कश्मीर गेट आईएसबीटी के पास कार के अंदर गला दबाकर की गई। हत्या करने के बाद हत्यारे युवक ने लड़की की लाश को अपने ढाबे के फ्रिज में छुपाकर रखा था। पुलिस ने 26 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसका नाम साहिल गहलोत है। पुलिस की ओर से आरोपी से पूछताछ जारी है। 

रिलेशनशिप में थे दोनों

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, साहिल गहलोत और मृतक लड़की लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। बताया जा रहा है कि साहिल की शादी कहीं और तय हो गई थी। इसे लेकर लड़की  विरोध कर रही थी, इस बात से परेशान होकर लड़के ने लड़की को मौत के घाट उतार दिया और शव को शहर के बाहर स्थित ढाबा के फ्रिज में छिपाकर रख दिया। पुलिस को जैसे ही वारदात की सूचना मिली तब उसने छानबीन शुरू की और शव को रेफ्रीजरेटर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। और आगे की जांच शुरू की। पुलिस को प्रारंभ छानबीन में आरोपी साहिल का पता चला तब पुलिस ने उसे अरेस्ट किया और उससे आगे की पूछताछ करने में जुटी हुई है। 

श्रद्धा वॉलकर हत्याकांड

पिछले साल अफताब अमीन पूनावाला अपनी प्रेमिका श्रद्धा वॉल्कर के साथ मुबई से राजधानी दिल्ली रहने के लिए आए थे। दोनों लिव-इन रह रहे थे। लेकिन, एक दिन दोनों के बीच कुछ बातों को लेकर लड़ाई हुई थी। जिसके अफताब ने लिव- इन पार्टनर श्रद्धा वॉलकर की गला दबाकर हत्या कर डाली। जिसके बाद उसने लाश को छिपाने के लिए प्रेमिका की शव को काटकर 35 टुकड़ों कर दिए। फिर शव को घर में छिपाने के लिए उसने एक फ्रिज खरीदा और फिर लाश को धीरे-धीरे महरौली के जंगलों में ठिकाने लगाने लगा। 

Created On :   14 Feb 2023 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story