बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में एंटी लिकर टास्क फोर्स लगाएगी शराब के काले कारोबार पर लगाम

Anti Liquor Task Force will put an end to black business of liquor in rural areas of Bihar
बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में एंटी लिकर टास्क फोर्स लगाएगी शराब के काले कारोबार पर लगाम
शराबबंदी बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में एंटी लिकर टास्क फोर्स लगाएगी शराब के काले कारोबार पर लगाम

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सख्ती के बाद राज्य में शराबबंदी कानून का पालन करवाने को लेकर पुलिस और मद्य निषेध विभाग लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस बीच, शराब के धंधे पर रोक लगाने के लिए जिलास्तर पर अब एंटी लिकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) का गठन किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस टास्क फोर्स की जिम्मेदारी खासकर ग्रामीण इलाकों में होनेवाले शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की होगी। बिहार के पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल ने सभी जिलों में ऐसी टास्क फोर्स गठित करने के आदेश दिए हैं।

राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की मानें तो यह टास्क फोर्स जिला पुलिस के अधीन होगी जो बड़ी कार्रवाई करने में भी सक्षम होगी। उन्होंने कहा कि जिले में कम से कम पांच से छह ऐसी टास्क फोर्स गठन करने को कहा गया है जो ग्रामीण क्षेत्रों में शराब के धंधे पर लगाम लगा सके।बताया गया कि इस टीम में होमगार्ड के जवानों के अलावा पुलिस बल के भी जवान होंगे, जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी करेंगे। सूत्रों का कहना है कि यह फोर्स स्वतंत्र रूप से शराब के काले धंधे को रोकने की कार्रवाई करेगी।

उल्लेखनीय है कि जिलास्तर पर एक एंटी लिकर टास्क फोर्स काम कर रही है, लेकिन अब इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। गौरतलब है कि पिछले महीने राज्य में कथित तौर पर शराब से हुई लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन करवाने का निर्देष अधिकारियों को दिया है। इसके बाद से पुलिस और मद्य निषेध विभाग शराब के काले धंधों पर लगाम लगाने के प्रयास में जुटी है।बिहार में किसी भी तरह की शराब बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध है। इस कानून को लेकर प्रारंभ से ही राजनीति भी खूब होती रही है।

आईएएनएस

Created On :   9 Dec 2021 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story