बिहार में हथियारों का जखीरा बरामद, आइसा छात्र नेता सहित 11 गिरफ्तार

Arms recovered in Bihar, 11 arrested including AISA student leader
बिहार में हथियारों का जखीरा बरामद, आइसा छात्र नेता सहित 11 गिरफ्तार
बिहार में हथियारों का जखीरा बरामद, आइसा छात्र नेता सहित 11 गिरफ्तार

मेातिहारी, 19 जून (आईएएनएस )। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) के एक छात्र नेता के घर छापेमारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया। यहां से पुलिस ने छात्र नेता मधुसूदन सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गांधीनगर इलाके में एक व्यक्ति के यहां हथियारों का जखीरा जमा किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर मधुसूदन के घर छापेमारी की गई जहां से तीन पिस्तौल, दो देसी पिस्तौल और 31 कारतूस बरामद किए गए हैं। इसके अलावा घर से सात मोटरसाइकिल और धारदार हथियार भी जब्त किए गए हैं।

पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि बरामद बाइक चोरी के हो सकते हैं। पुलिस इन वाहनों का सत्यापन कर रही है।

पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है और हथियार जमा करने के कारणों का पता करने के प्रयास में जुटी है। गिरफ्तार छात्र नेता आइसा के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुका है।

Created On :   19 Jun 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story