एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नोएडा। एमबीबीएस में लोगों को एडमिशन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला एक वांछित 25,000 रूपए का इनामी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। यह कई दिनों से फरार था और गैंगस्टर एक्ट में इस पर कार्रवाई हुई थी। नोएडा थाना सेक्टर 63 पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत 25,000 रुपए का इनामी वांछित अभियुक्त तसकीर अहमद खान को ओखला दिल्ली के बहलोलपुर अंडर पास से गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त द्वारा अपने सह अभियुक्तगण के साथ मिलकर एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ो रुपए की ठगी की गयी थी। जिसमें अभियुक्त के विरूद्ध थाना सेक्टर 63 में मामला दर्ज हुआ था। जिसमें अभियुक्त ने अपनी जमानत करा ली थी।
अभियुक्त व उसके साथियों के विरूद्ध थाना सेक्टर 63 में गैगेस्टर एक्ट में अपराध पंजीकृत है। अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था। अभियुक्त पर 25 हजार रूपए का ईनाम घोषित था। इसके कई साथी पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं। ये लोग एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर लोगों की काउंसलिंग कर उन्हें देश के बड़े मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठ लिया करते थे।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   13 April 2023 5:34 PM IST