पुलिस दल पर हमला, थाना प्रभारी सहित 4 घायल

Attack on police team in Betul, 4 injured including station in-charge
पुलिस दल पर हमला, थाना प्रभारी सहित 4 घायल
बैतूल पुलिस दल पर हमला, थाना प्रभारी सहित 4 घायल

डिजिटल डेस्क, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक आरोपी को पकड़ने गए पुलिस दल पर आरोपी के परिजनों ने हमला बोल दिया। इस हमले में थाना प्रभारी के अलावा तीन पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज हो रहा है। मुलताई क्षेत्र की एसडीओपी नम्रता सौंधिया ने बताया कि बुधवार की रात केा बोरदेही थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर पुलिस टीम के साथ ग्राम मंडई में धोखाधड़ी के आरोपी मिथुन मगरद को गिरफ्तार करने गई थी। मिथुन फाइनेंस कंपनी में काम करता है और इसने धोखाधड़ी करते हुए एक बोलरो किसी अन्य को बेच दी थी। इस मामले में उसे गिरफ्तार करने पुलिस टीम पहुंची थी।

बताया गया है कि पुलिस का दल जैसे ही गांव पहुंचा वहां पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में टीआई मुकेश ठाकुर का सिर फूट गया और एक एसआई सहित आरक्षक रोहन और कन्हैया पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सुबह एसपी सिद्धार्थ चौधरी और एएसपी नीरज सोनी ने मुलताई पहुंचकर घायल पुलिसकर्मी के स्वास्थ्य का हाल जाना है। उधर पुलिस ने हमला करने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि घायल पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मुलताई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अन्य थानों से भी पुलिस फोर्स भेजी है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   27 April 2023 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story