तेलंगाना में दो एटीएम से नकदी लूटने की कोशिश हुई नाकाम

Attempts to rob cash from two ATMs in Telangana failed
तेलंगाना में दो एटीएम से नकदी लूटने की कोशिश हुई नाकाम
घटना तेलंगाना में दो एटीएम से नकदी लूटने की कोशिश हुई नाकाम

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना में गुरुवार रात दो अलग-अलग घटनाओं में चोरों ने दो एटीएम में सेंध लगाकर नकदी लूटने की कोशिश नाकाम रही। हैदराबाद में हुई पहली घटना में, दो लोग केपीएचबी में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम कियोस्क में घुस गए और उसमें से नकदी चुराने के प्रयास में, उन्होंने लोहे की छड़ों से उसे तोड़ दिया। उन्होंने मशीन का डिस्प्ले हटा दिया, लेकिन कैश नहीं निकाल पाए।

अपने प्रयास में असफल होने के बाद, वे खाली हाथ चले गए। घटना रात करीब 10.45 बजे की है। पुलिस के मुताबिक, एटीएम लूटने की नाकाम कोशिश एटीएम कियोस्क में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनका पता लगाने का प्रयास कर रही थी।

निजामाबाद जिले में गुरुवार देर रात मंगलपहाड़ स्थित केनरा बैंक और बगल के एटीएम से नकदी लूटने का प्रयास किया गया। पुलिस ने कहा कि चोरों के चार सदस्यीय दल ने बैंक में प्रवेश किया और लॉकर तोड़ने की कोशिश की।

चोरों ने एक अलमारी और अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर दिया, लेकिन कोई नकदी नहीं मिली। उन्होंने उसी परिसर में एटीएम मशीन से नकदी निकालने की कोशिश। हालांकि, वे अपने प्रयास में असफल रहे। पुलिस चोरों की पहचान के लिए इलाके के सर्विलांस कैमरों से फुटेज खंगाल रही थी।

आईएएनएस

Created On :   27 Aug 2021 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story