बांग्लादेश : सौतेली मां ने बच्चे को महीनों तक कैद में रखा, पुलिस ने कराया मुक्त
- बांग्लादेश : सौतेली मां ने बच्चे को महीनों तक कैद में रखा
- पुलिस ने कराया मुक्त
ढाका, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। बांग्लादेश के अशुलिया शहर में एक सौतेली मां ने सात साल के बच्चे को कथित रूप से कई महीनों तक चेन से बांध कर रखा था। पुलिस ने हालांकि बच्चे को मुक्त करा लिया है।
बच्चे के पिता बारीसाल जिले के पटकटा गांव में राजमिस्त्री का काम करते हैं।
सोमवार सुबह पुलिस ने बच्चे को सतौली मां की कैद से आजाद कराया, जिसके बाद वह भावुक हो गया।
बच्चे ने कहा, मेरी सौतेली मां मुझे हमेशा लोहे के जंजीर से बांध कर रखती थी। जब भी मैं इसका विरोध करता था, तो वह मुझे लाठी और झाड़ू से मारती थी और मेरा गला पकड़ लेती थी। वह मुझे हमेशा गाली देती थी ओर पीटती रहती थी।
अशुलिया पुलिस स्टेशन के प्रभारी एस.एम. कमरुज्जामन ने आईएएनएस से पुष्टि करते हुए कहा, हमने बच्चे को बचा लिया है और उसे राज्य सामाजिक कल्याण प्राधिकरण को सुपूर्द कर दिया है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि नाबालिग के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। इसे देखते हुए, उनलोगों ने पुलिस और प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया और उसकी मां के चंगुल से आजाद करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने बच्चे के अभिभावक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
इसके बाद, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्चे को बचाया।
हालांकि बच्चे के पिता और सौतेली मां ने इस बारे में कोई भी बयान नहीं दिया है।
शिमुलिया यूनियन परिषद के अध्यक्ष अजहारुल इस्लाम सुरूज ने कहा, बच्चे के साथ दुर्व्यवहार की बात जानकार मैं उसके घर गया और पुलिस को इस बारे में सूचना दी।
आरएचए/एएनएम
Created On :   10 Sept 2020 7:00 PM IST