बरेली कॉलेज के चेयरमैन को छात्र ने मारी गोली, हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क, बरेली (उप्र)। बरेली के लोटस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल को एक छात्र ने बुधवार को गोली मार दी। छात्र ने अग्रवाल को उस समय गोली मारी जब वह अपने कार्यालय में प्रवेश कर रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
अग्रवाल को गंभीर हालत में बरेली के एसआरएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कॉलेज स्टाफ के मुताबिक, कॉलेज चेयरमैन को बरेली के प्रेम नगर निवासी श्रेष्ठ सैनी नामक छात्र ने गोली मारी है।
कॉलेज पहुंचे एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि आरोपी बी फार्मा थर्ड ईयर का छात्र है और कथित तौर पर कॉलेज के चेयरमैन से उसका विवाद हो गया था।
उन्होंने कहा कि आरोपी छात्र की तलाश में पुलिस की एक टीम लगाई गई है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   26 April 2023 8:00 PM IST