राजधानी में निजी कंपनी के कार्यालय से 8 किलोग्राम सोने की लूट

Bihar: 8 kg of gold looted from the office of a private company in the capital
राजधानी में निजी कंपनी के कार्यालय से 8 किलोग्राम सोने की लूट
बिहार राजधानी में निजी कंपनी के कार्यालय से 8 किलोग्राम सोने की लूट

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने एक निजी कंपनी के कार्यालय से करीब आठ किलोग्राम सोना लूट कर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, साकेत बिहार कॉलोनी स्थित आइआइएफएल गोल्ड लोन कंपनी के कार्यालय में चार की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने कार्यालय के लाकर से आठ किलोग्राम सोना लूट लिया।

लूटे गए सोने की कीमत करीब चार करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आगे एक लुटेरा कार्यालय में दाखिल हुआ, फिर एक-एककर सभी चार लुटेरे अंदर पहुंच गए। इसके बाद हथियार के बल पर कार्यरत कर्मचारियों और ग्राहक को अपने कब्जे में कर रखे सोने को पिट्ठू बैग में रखकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल छानबीन में जुट गई। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ( एसएसपी) मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि आठ किलो सोना लूट की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को वैशाली जिले में एक आभूषण दुकान से बदमाशों ने तीन करोड़ के आभूषण लूट लिए थे। जिसके विरोध में शुक्रवार को जिले की सभी आभूषण दुकाने बंद रहीं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   4 Jun 2022 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story