Terrorist Attack: पंजाब पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, तीन आतंकी हमलावरों को किया अरेस्ट, बरामद किए जिंदा बम और पिस्तौल

- पंजाब पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
- तीन आतंकियों को जिंदा हथियारों के साथ किया गिरफ्तार
- राज्य में पुलिस चौकियों को उड़ाने की योजना
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के तीन गुर्गों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी पंजाब के पटिलाया और हरियाणा के अजीमगढ़ में दो पुलिस चौकियों पर हमला किया था, जिसमें आरोपियों ने ग्रेनेड का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने इसके पास दो हथगोले और दो पिस्तौल जब्त की है। पुलिस अधिकारी ने जांच का खुलासा करते हुए कहा कि ये आतंकी आईएसआई और बीकेआई हैंडलरों के इशारों पर काम करते हैं।
पुलिस चौकियों को ग्रेनाइ से बनाया निशाना
पंजाब के महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि ये हमले पूरी तरह सुनियोजित और निर्देशों के आधार पर किए गए थे। इन आरोपियों ने 1 अप्रैल 2025 को बादशाहपुर, पटियाला और 6 अप्रैल 2025 को अजीमगढ़ में स्थित पुलिस चौकियों को ग्रेनेड से निशाना बनाया था। इन मामलों में काउंटर इंटेलिजेंस, राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ और मोहाली पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर पकड़ा है। जिनके नाम संदीप सिंह उर्फ दीपू, हरप्रीत सिंह उर्फ जग्गा और हरमनप्रीत सिंह उर्फ प्रीत बताया है। इनमें से संदीप सिंह बादशाहपुर हमले, पटियाला, हरप्रीत सिंह हरचंदपुरा हमले और हरमनप्रीत सिंह गुरदियालपुरा के हमले में शामिल थे।
डीजीपी ने कहा कि अरेस्ट किए गए आतंकियों ने पूछताछ में कबूल किया कि वे हमले के दौरान ग्रीस में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी मनु अगवान और मलेशिया में एक्टीव मनिंदर बिल्ला के सीधे संपर्क में थे। इतना ही नहीं इस पूरे मामले को पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और आईएसआई के सक्रिय समर्थन में ऑपरेट कर रहे थे। इस हमलों के लिए उनको लॉजिस्टिक सपोर्ट, हथियार और फंडिंग विदेशों से मिल रही थी।
इस आंतकी हमले का उद्देश्य?
इस आतंकी हमला का उद्देश्य पुलिस में डर और अशांति फैलानी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब उनका अगला टारगेट पंजाब पुलिस के ठिकानों थे। लेकिन समय रहते उनकी योजना पर पंजाब पुलिस ने पानी फेर दिया। डीजीपी ने कहा कि यह नेटवर्क बहुत खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था। आगे और कई भयानक हमले हो सकते थे।
यह मामला राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ मोहाली में दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में पुलिस तीन आरोपियों से जुड़े डिजिटल डिवाइसेज, फंड ट्रेल और सोशल मीडिया चैट्स खंगाल रहे हैं, इनके जरिए पुलिस पाकिस्तान और विदेश में बैठे मुख्य आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश करेगी। बता दे कि भारत में आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल को प्रतिबंधित किया गया है।
Created On :   20 July 2025 11:47 PM IST