पाक ने दिया आतंकवाद पर बड़ा बयान: 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मुख्य आरोपी हाफिज सईद आ सकता है भारत, पाकिस्तानी पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने दिया ये ऑफर

26/11 मुंबई आतंकी हमले का मुख्य आरोपी हाफिज सईद आ सकता है भारत, पाकिस्तानी पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने दिया ये ऑफर
  • मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने दिया आतंवाद पर बड़ा बयान
  • भारत आ सकता 26/11 मुंबई आतंकी हमले मुख्य आरोपी हाफिज सईद
  • पाकिस्तान के राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण ने कही ये बात

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने आतंकवाद को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत में आतंकी घटनाओं में शामिल आतंकियों को भारत प्रत्यार्पित करने के लिए पाकिस्तान तैयार है। इसके लिए उनको किसी प्रकार की आपत्ति नहीं हैं। ये जानकारी उन्होंने बीते शुक्रवार को पाकिस्तान डॉन अखबार ने अल जजीरा के हावाले से दी थी।

विदेश मंत्री से जब लश्कर-ए-तैयबा (LeT) प्रमुख हाफिज सईद और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) प्रमुख मसूद अजहर को संभावित समझौते और सद्भावनापूर्ण रुख के तहत भारत को प्रत्यर्पित करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के साथ एक व्यापक वार्ता के हिस्से के रूप में, जहां आतंकवाद उन मुद्दों में से एक है जिन पर हम चर्चा करते हैं। मुझे यकीन है कि पाकिस्तान इनमें से किसी भी चीज का विरोध नहीं करेगा।'

संयुक्त राष्ट्र ने अजहर को किया बैन

पाकिस्तान के राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण (NACTA) ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद दोनों आतंकी संगठनों पर पाकिस्तान ने बैन लगा रखा है। उन्होंने आगे बताया कि भारत के 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मुख्य अभियुक्त (आरोपी) हाफिज सईद वर्तमान में आतंकवाद के 33 साल की सजा काट रहा है। इसी तरह अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा संगठन संयुक्त राष्ट्र (UN) ने वैश्विक आतंकवादी के लिए अजहर को भी नैक्टा ने बैन कर दिया है।

पाकिस्तान ने भारत से की ये मांग

बिलावल ने कहा कि इन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमे वाले मामलों में पाकिस्तान से संबंधित थे, जिसमें आतंकवादी गतिविधियों को वित्त सहायता देने का काम किया था। हालांकि, उन्होंने कहा, 'भारत कुछ बुनियादी चीजों का पालन करने से इनकार कर रहा है, जिसकी दोषसिद्धि के लिए आवश्यकता होती है। यह महत्वपूर्ण है, इन अदालतों में सबूत पेश करना। लोगों को भारत से गवाही देने के लिए आना, जो भी जवाबी आरोप लगेंगे उन्हें सहन करना।' बिलावल ने कहा, 'अगर भारत इस प्रक्रिया में सहयोग करने को तैयार है तो मुझे यकीन है कि किसी भी ‘जांच के दायरे में आए व्यक्ति’ को प्रत्यर्पित करने में कोई बाधा नहीं आएगी।'

उन्होंने आतंकवादियों को पकड़ने के भारत के संकल्प पर भी चिंता व्यक्त की और इसे ‘नयी असामान्यता’ करार दिया. उन्होंने कहा, 'यह पाकिस्तान के हितों की पूर्ति नहीं करता है और यह भारत के हितों की भी पूर्ति नहीं करता है।' सईद और अजहर के ठिकानों पर बिलावल ने कहा कि सईद जेल में बंद है, जबकि अजहर अफगानिस्तान में है, ये इस्लामाबाद का मानना है।

Created On :   5 July 2025 10:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story