Pahalgam terror attack: '26 लोगों की जान लेने के बाद आतंकियों ने मनाया था जश्न', पहलगाम हमले के चश्मदीद ने बताया रोंगटे खड़े कर देने वाला सच

26 लोगों की जान लेने के बाद आतंकियों ने मनाया था जश्न, पहलगाम हमले के चश्मदीद ने बताया रोंगटे खड़े कर देने वाला सच
  • पहलगाम आतंकी हमला को लेकर बड़ा खुलासा
  • 26 बेकसूरों की हत्या के बाद आतंकियों ने मनाया था जश्न
  • जश्मदीद ने सुनाई आपबीती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 बेकसूर लोगों की जान चली गई थी। इस हमले के एक चश्मदीद ने जांच एजेंसी एनआईए को चौंकाने वाले जानकारी दी है। उसने बताया कि तीन आतंकवादियों ने पहले 26 टूरिस्टों की हत्या की फिर हवा में चार राउंड फायरिंग कर इसका जश्न मनाया।

आतंकियों से हुआ था आमना-सामना

हमले का चश्मदीद स्थानीय निवासी है, जिसे जांच एजेंसियों ने स्टार प्रोटेक्टेड विटनेस घोषित किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और जांच एजेंसियों की मदद से एनआईए को मिला यह गवाह हमले के बाद वारदात स्थल के पास ही था। उसका आतंकियों से आमना-सामना भी हुआ था।

इंडियन एक्सप्रेस ने सुरक्षा एजेंसी के एक अधिकारी के हवाले से बताया, 'आतंकियों ने उसे रोका और कलमा पढ़ने को कहा। उसने स्थानीय कश्मीरी लहजे में कलमा पढ़ा, जिससे आतंकियों को शक नहीं हुआ और उन्होंने उसे छोड़ दिया। इसके तुरंत बाद उन्होंने हवा में चार फायर किए।' उन्होंने आगे बताया कि गवाह के बयान के आधार पर घटनास्थल पर जांच की गई, जहां से चार खाली कारतूस बरामद किए गए हैं।

स्थानीय लोगों ने की आतंकियों की मदद!

गवाह ने जांच एजेंसी को यह भी बताया कि परवेज अहमद जोठार और बशीर अहमद नाम के दो स्थानीय व्यक्तियों को उसने आतंकियों का सामान संभालते देखा था। इन दोनों को आतंकियों की सहायता के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि 21 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे तीन पाकिस्तानी आतंकी परवेज के घर पहुंचे। वहां रुककर उन्होंने करीब 4 घंटे तक इलाके की रेकी की, जिसमें उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, टूरिस्ट स्पॉट्स और रूट्स के बारे में जानकारी एकत्रित की।

जाते समय आतंकियों ने परवेज की पत्नी से मसाले व चावल पैक करवाए और करीब 2500 रुपये भी दिए। इसके बाद वे बशीर से मिले और उसे 22 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे तैयार रहने को कहा। एनआईए को इस हमले में लश्कर के आतंकी सुलेमान शाह की मुख्य भूमिका होने का शक है। इससे पहले वो कश्मीर में एक सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे 7 मजदूरों की हत्या में भी शामिल था।

Created On :   16 July 2025 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story