Youtuber Mohammad Aamir Arrested: पुलिस की गिरफ्त में यूट्यूबर मोहम्मद आमिर, आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने का है आरोप

- सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट परोसनें वालों के खिलाफ यूपी सख्त
- मुरादाबाद का यूट्यूबर को किया अरेस्ट
- सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने का है आरोप
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और गाली-गलौच वाले कंटेंट डालने वालों के खिलाफ यूपी पुलिस सख्त एक्शन ले रही है। इसी क्रम में पुलिस ने मुरादाबाद में एक इन्फ्लुएंसर पर शिकंजा कसा है। मोहम्मद आमिर नाम के इस शख्स के ऊपर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने का आरोप है। पुलिस ने 25 जुलाई को आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना इलाके में रहने वाले मोहम्मद आमिर पर अपने यूट्यूब चैनल ‘TRT’ के जरिए साधु-संतों और देवी-देवताओं पर अपमानजनक कमेंट करने और समाज में घृणा फैलाने का आरोप है। अमन ठाकुर नाम के व्यक्ति ने एक्स पर पुलिस से एक्शन लेने की मांग की है।
इस मामले में मुरादाबाद पुलिस अधिकारी ने बताया, 'थाना पाकबड़ा को शिकायत मिली थी कि मोहम्मद आमिर नाम का यूट्यूबर, जो पाकबड़ा क्षेत्र का रहने वाला है। वह अपने यूट्यूब चैनल TRT पर अश्लील, असामाजिक एवं अभद्रता, प्रोपेगेंडा जैसी सामग्री प्रसारित करता है। इसी संबंध में थाना पाकबड़ा पर अभियोग पंजीकृत कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।'
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि उस युवक के यूट्यूब चैनल पर जितने भी वीडियो हैं उनकी जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी साफ किया है कि उन वीडियो को किस किसने शेयर किया है, इसका भी पता लगाया जा रहा है। उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले संभल पुलिस ने इंस्टाग्राम पर अश्लील कंटेंट परोसने के आरोप में दो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को अरेस्ट किया था।
Created On :   25 July 2025 11:54 PM IST