बिहार : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समझाने गए अधिकारियों की टीम पर हमला

Bihar: Attack on team of officials deemed to protect against corona infection
बिहार : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समझाने गए अधिकारियों की टीम पर हमला
बिहार : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समझाने गए अधिकारियों की टीम पर हमला

मोतिहारी, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्घि प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरुकता फैलाने पहुंचे प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना में पांच लोग जख्मी हो गए। इस घटना में प्रखंड विकास पदाधिकारी और हेल्थ मैनेजर को भी चोटें आई हैं।

पुलिस के मुताबिक, हरसिद्घि के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार पूरी टीम के साथ जागापाकड़ गांव के महादलित टोला में कोरोना संक्रमण के रोकथाम व उससे बचाव को लेकर जागरुक करने के लिए पहुंचे थे। इसी क्रम में लोग दुकान खोलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने की बात करने लगे और अधिाकरियों से उलझ गए। कुमार ने इसकी सूचना अरेराज एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा को दी। एसडीओ पुलिसकर्मियों को लेकर पहुंचे।

एसडीओ ने बताया, हरसिद्घि बीडीओ कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरुक करने गए थे। जहां लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से इंकार करते हुए बीडीओ और मेडिकल टीम पर हमला कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे और उग्र ग्रामीणों के चंगुल से सुरक्षित निकालकर ले आए।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के हमले में हेल्थ मैनेजर सहित पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें रेफरल अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Created On :   15 April 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story