Bihar: शिवहर से प्रत्याशी नारायण सिंह और समर्थक की प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या, लोगों ने हत्यारे को पीट-पीटकर मार डाला, दो गिरफ्तार  

Bihar: candidate from Shivhar, Narayan Singh and supporter shot dead during campaigning
Bihar: शिवहर से प्रत्याशी नारायण सिंह और समर्थक की प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या, लोगों ने हत्यारे को पीट-पीटकर मार डाला, दो गिरफ्तार  
Bihar: शिवहर से प्रत्याशी नारायण सिंह और समर्थक की प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या, लोगों ने हत्यारे को पीट-पीटकर मार डाला, दो गिरफ्तार  

डिजिटल डेस्क, शिवहर। बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 से पहले अपराधी सक्रिय हो गए हैं। यहां शिवहर जिले के हाथसर गांव में शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी नारायण सिंह और उनके एक समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं प्रत्याशी के समर्थकों ने एक हत्यारे को मौके से दबोच लिया,​ जिसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले में दो हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है।

शिवहर विधानसभा से जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह शनिवार को चुनाव प्रचार करने निकले थे। बताया जा रहा है कि वे पुरनहिया प्रखंड के हथसार गांव के पास जनसंपर्क में जुटे हुए थे, इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी। अचानक हुई फायरिंग से भगदड़ मच गई। सीने में गोली लगने से श्रीनारायण सिंह मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़े। 

फायरिंग से मची भगदड़, लोगों ने एक आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला 
फायरिंग करने के बाद मौके से भाग रहे बाइक सवारों पर भीड़ ने हमला कर दिया। इसमें से एक आरोपी को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया, जिसकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह को उपचार के लिए शिवहर सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें सीतामढ़ी रेफर कर दिया‌। रास्ते में उनकी मौत हो गई। श्रीनारायण सिंह की मौत की खबर से समर्थकों में आक्रोश फैला हुआ है।  

समर्थक बनकर भीड़ में शामिल हुए थे बदमाश, तलाश जारी
वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। शिवहर के एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी प्रत्याशी के समर्थक बनकर भीड़ में शामिल हुए थे और मौका लगते ही उन पर फायरिंग कर दी। फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। 

टिकट न मिलने पर राजद से दिया था इस्तीफा
श्रीनारायण राजद के जिला उपाध्यक्ष थे। इस बार उन्हें उम्मीद थी कि शिवहर से राजद का उम्मीदवार बनाया जाएगा, लेकिन उनको टिकट नहीं मिला। गुस्से में श्रीनारायण सिंह ने पार्टी छोड़ दी और जनता दल राष्ट्रवादी में शामिल हो गए।

श्रीनारायण पर दो दर्जन से अधिक केस दर्ज
श्रीनारायण सिंह पर दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। वो शिवहर के नया गांव के निवासी थे। वो नयागांव पंचायत के मुखिया और डुमरी कटसरी से जिला परिषद के सदस्य भी रह चुके थे।

Created On :   24 Oct 2020 7:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story