बोधगया सब्जीमंडी में लगी आग, 100 से अधिक दुकानें जलकर राख
डिजिटल डेस्क, गया। बिहार के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक क्षेत्र बोधगया में मंगलवार को सब्जी मंडी में अचानक आग लग गई। इस घटना में 100 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के मुताबिक, सब्जी और फल मंडी में दोपहर के बाद अचानक आग लग गई। स्थानीय दुकानदार कुछ समझ पाते कि देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस घटना में 100 से अधिक दुकानें जल गईं।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और अग्निशमन दस्ता घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। दुकानदारों के मुताबिक, पहले जमा कचरे में आग लगी और फिर आग फैलती चली गई। सब्जी मंडी के पास में फास्ट फूड की कई दुकानें लगती हैं। बताया जाता है कि इसके अंदर रखे गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट हुआ है।
जिस मंडी में आग लगी वह मंडी महाबोधि मंदिर के समीप बताई जा रही है। बोधगया के थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   11 April 2023 10:30 PM IST