सिवान रेलवे स्टेशन पर यात्री के पास से 21.46 लाख रुपए बरामद, पूछताछ जारी

डिजिटल डेस्क, सिवान। बिहार के सिवान रेलवे स्टेशन पर काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस से एक यात्री को 21 लाख 46 हजार रुपए के साथ एक यात्री को पकड़ा गया है। यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। रेल एसपी कुमार आशीष ने बताया कि होली के मद्देनजर अवैध शराब को लेकर विशेष अभियान रेल पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्लेटफार्म नंबर एक से काठगोदाम - हावड़ा बाघ एक्सप्रेस के सामान्य बोगी से एक व्यक्ति के पास से 21 लाख 46 हजार रुपए के साथ पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले रमेश चंद्र कुशवाहा के रूप में की गई है। पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि किसी धर्मेंद्र गुप्ता नाम के व्यक्ति का पैसा था जिसे वह कोलकाता ले जा रहा था । तलाशी अभियान के दौरान यात्री पकड़ा गया।
कुमार आशीष ने बताया कि बरामद पैसे का संबंधित कोई प्रमाण नहीं मिल सका है। आगे की कारवाई के लिए आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है तथा पुलिस जांच कर रही है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   6 March 2023 11:30 PM IST