बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत, एक घायल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली में बाइक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने पर उसमें सवार तीन में से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल है। घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात की है। सेक्टर-26 रोहिणी निवासी विकास की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी के मुताबिक रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब 24-25 साल उम्र के तीन युवक बाइक पर इंद्रलोक की तरफ से कनिह्या नगर मेट्रो स्टेशन जा रहे थे।
डीसीपी ने कहा, पुलप्रह्लाद पुर का रहने वाला विकास नाम का शख्स वाहन चला रहा था। दो पीछे बैठे थे। बाइक को लापरवाही से चलाया जा रहा था और यह एक पेड़ से जा टकराई।
हादसे में बाइक सवार एक और युवक घायल हो गया। सराय रोहिल्ला में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेजी से या लापरवाही से गाड़ी चलाना), 337 (मानव जीवन को खतरे में डालने वाले कार्य से चोट पहुंचाना) और 304-ए (लापरवाही से मौत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस भीषण दुर्घटना ने एक बार फिर बाइक पर ट्रिपल सवार युवाओं के लापरवाह ड्राइविंग के मुद्दे को सामने ला दिया है, जो हाल के दिनों में काफी बढ़ गया है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   6 March 2023 1:30 PM IST